Posts

Showing posts from August, 2019

भौपाल के कैंपियन स्कूल में COBA(कैंपियन स्कूल ओल्ड बॉयज एसोसिएशन) द्वारा "दिशा संवाद" कार्यक्रम आयोजित

Image
  इंदौर (सुनील वर्मा) -- राज्य साइबर सेल जोन इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं कैंपियन स्कूल के लगभग 2200 छात्रों को साइबर क्राइम व उनसे बचने के उपाय बताए । छात्रों को बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न केस स्टडीज के माद्यम से यह भी बताया गया कि , किस तरह बच्चे सोशल मीडिया पर ओर ऑनलाइन गेम्स खेलते हुए एडिक्शन की वजह से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है अतः बच्चों को सोशल मीडिया पर स्ट्रेंजर से दोस्ती न करने व ऑनलाइन गेमिंग के एडिक्ट न होने की सलाह दी गयी। छात्रों ने भी उक्त कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों जैसे कार्डिंग, IP व फ़ोन रूट करना, साइबर तकनीक से जुड़े हुए प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।  उल्लेखनीय है कि , पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह की माध्यमिक व उ.मा. शिक्षा भी कैंपियन स्कूल भौपाल में ही सम्पन्न हुई है।

शक्ति मन्दिर सुभाष नगर में कल रविवार को मनेगी हरतालिका तीज

Image
    भोपाल (नगीन बारकिया ) - नगीन बारकिया-  हमारे तीज त्योहारों पर अक्सर यह स्थिति बनती है कि एक पर्व को मनाने की दो-दो दिन की तिथियां पड़ जाती हैं और फिर हम अंतिम समय तक यह तय नहीं कर पाते हैं कि हम किस दिन उस पर्व को मनाएं। इसका कारण यह है कि कोई धर्मावलम्बी दिन की तिथि को महत्व देता है और कोई उदया तिथि को। यहाँ उदया तिथि से तात्पर्य सूर्योदय के वक्त जो तिथि होती है उससे होता है । ऐसे ही कुछ लोग पूरे दिन रहने वाली तिथि को मान्यता देते हैं। दोनों ही तिथियों को मान्यता है इसलिए किसी भी एक प्रकार को सही या गलत कहना उचित नहीं है। ऐसा ही ताजा मौका सितम्बर में पड़ रही हरतालिका तीज का है। भाद्र पद शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ने वाला यह महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है जिसे वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना लिए दिन रात भूखे और प्यासे रहकर व्रत रखकर मनाती हैं। इस बार श्रद्धालुओं को इसकी तिथि के दिन को लेकर असमंजस है। वस्तुस्थिति के लिए जब मेरी बातचीत प्रसिद्ध भागवताचार्य नवीनचंद्र शास्त्री जी से हुई तो उन्होंने निर्णय सागर पंचांग एवं ब्रजभूमि पंचांग के हवाला देते हुए बताया कि यह व्र...

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आरोपीयो की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Image
    आगर मालवा (सुनील वर्मा) आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुर्जर के नेतृत्व में शाजापुर जिले के अकोदिया में पत्रकार अनिल शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा कर मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को दिया। इसमे मुख्यमंत्री से दोषियों पर कड़ी  कार्यवाही के साथ मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए ताकि पत्रकारो पर हर जगह हो रहे हमलों पर अंकुश लग सके ओर पत्रकार निष्पक्ष होकर पत्रकारिता कर सकें।  ज्ञापन का वाचन प्रदेश सचिव श्री नजीर एहमद ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अशोक नाहर,  जिला महासचिव दारासिंह आर्य  आगर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष लाला बालकिशन जैन  आगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश माली, ब्रज शास्त्री, जिला सचिव रहमान कुरेशी, जावेद खान, जफर मुल्तानी, जिला सयुंक्त सचिव अतुल शर्मा सैयद जाफर हुसेन, गिरधारी सेन, कैलाश नारायण, दशरथ चौहान, यश श्रोत्रिय के अलावा बड़ी संख्या में  साथी पत्रकार  उपस्थित थे।

मिल क्षेत्र के लोगो ने इंदौर की संस्क्रति ओर विरासत को मुश्किल दौर में भी अक्षुण्ण बनाये रखा - मंत्री श्री सज्जन वर्मा

Image
  श्री वर्मा ने झांकियों के लिए मिलो को ढाई लाख रुपये निजी तौर पर देने की घोषणा की  मंत्री द्वय ने अंनत चतुर्दशी की झांकियों के लिए पाँच मिलो को दो दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये इंदौर --(सुनील वर्मा) इंदौर की परम्परागत निकलने वाली अंनत चतुर्दशी की झांकियों के लिए मिल क्षेत्र के लोगो ओर संचालको ने आर्थिक परेशानी और तकलीफ उठाकर भी इंदौर शहर की  विरासत ओर संस्क्रति को आज तक अक्षुण्ण रखा जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है ओर इन्दोर शहर ओर हम उनकी मेहनत  तपस्या ओर जज्बे के आभारी है. मंत्री श्री वर्मा ने उक्त विचार होटल अप्सरा में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किये .कार्यक्रम में मंत्री द्वय श्री सज्ज्न वर्मा एवं श्री तुलसीराम सिलावट ने झांकी संचालको को दो दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये । श्री सिलावट ने कहा कि ,झांकी संचालको की मेहनत और लगन के कारण ही यह परम्परा अभी तक निर्बाध रूप से चल रही है । श्री वर्मा एवं श्री सिलवट ने झांकी संचालको को दो दो लाख के चेक प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की । कार्यक्रम में मंत्री द्वय श्री वर्मा एवं श्री सिलावट के साथ विधायक श्री संजय...

इंदौर अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नवीन डाकघर का शुभांरभ

Image
  इंदौर (सुनील वर्मा )-- इन्दौर एयरपोर्ट परिसर मे भारतीय डाक विभाग द्वारा नवीन डाकघर का शुभारंभ आज 30 अगस्त को श्रीमती सुचिता ए. जोशी निदेशक डाक सेवाएं इन्दौर एवं श्रीमती अर्यमा सान्याल निदेशक, एयरपोर्ट, इन्दौर द्वारा किया गया । इस डाकघर के माध्यम से यात्रियो के अलावा क्षेत्र के निवासियो को भी डाक संबंधी सेवायें प्राप्त हो सकेगी । डाकघर रविवार एवं अवकाश के दिनों को छोडकर 10.00 से 18.00 बजे तक कार्य करेगा । स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री एवं पार्सल, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवं फिलाटेली टिकटो की बिक्री आदि का कार्य इस डाकघर द्वारा किया जावेगा । इसके अलावा ग्राहकों के प्रतिक्रियाओं के आधार पर अन्य सेवाओं का विस्तार भी किया जावेगा । इस मौके पर इन्दौर शहर डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक एम. के. श्रीवास, सहायक अधीक्षक डी. एस. चौहान, एयरपोर्ट प्रबंधक (वाणिज्य) अषोक चेटिटयार  एवं डाक विभाग/ एयरपोर्ट प्रबंधन, यात्रीगण आदि उपस्थित थे।

टेक्नोलॉजी का उपयोग अपनी सुरक्षा व सतर्कता के साथ करें- एसपी श्री जितेंद्र सिंह

Image
  इंदौर (सुनील वर्मा ) - इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के BE प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित *इंडक्शन प्रोग्राम *  के माध्यम से आज राज्य साइबर सेल जोन इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह, छात्रों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यार्थियों से संवाद कर अपनी बात को रखते हुए श्री सिंह ने  कहा कि 'आज मैं आप के बीच सीनियर इंजीनियर के रूप में खड़ा हूं। एक इंजीनियर के लिए चारों तरफ की दिशाएं खुली रहती हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद आप लोग किसी भी फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं। बढ़ती तकनीक के कारण साइबर क्राइम जिस तरह से वर्तमान समय में बढ़ता जा रहा है उसको सजगता से पहचानना होगा। मोबाइल,इंटरनेट, वेबसाइट,सोशल मीडिया में अपना मोबाइल नंबर जी-मेल आईडी, व्यक्तिगत जानकारी को रजिस्टर करने से पहले उसे सतर्कता के साथ भली-भांति पढ़ने के बाद ही रजिस्टर करें। जब से टेक्नोलॉजी का उपयोग पुलिस विभाग में किया जाने लगा है तब से पुलिस को इन्वेस्टिकेशन करने व अपराधियों को पकड़ने में काफी सरलता के साथ सफलता मिल रही है।   ...

अकोदिया में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एस पी को सौंपा ज्ञापन

Image
शाजापुर -जिले के अकोदिया के पत्रकार अनिल शर्मा पर हुए हमले के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि पत्रकार शर्मा द्वारा अकोदिया नगर में चल रहे जुए एवं सट्टे को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए गए थे, जिससे बौखलाकर आरोपियों ने उनके प्रतिष्ठान पर जाकर हमला बोल दिया। हमले के बाद अकोदिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया, लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी, जिसको लेकर श्रमजीवी संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। एक सप्ताह में यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो जिले के पत्रकार शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे। पीडि़त पत्रकार एवं उसके परिवार के सदस्यों की जान को खतरा है, इसलिए पत्रकारों ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की। साथ ही जिले में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर भी पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई। ज्ञापन का वाचन जिला कार्यकारी सदस्...

इंदौर एस.टी.एफ. ने एडवाईजरी पर कसा शिंकजा- मैक्स इण्डिया रिसर्च एडवाईजरी का संचालक अभिषेक गुप्ता हिरासत में

Image
  इंदौर   -- श्री पुरूषोत्तम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल एवं डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इन्दौर में संचालित हो रही 100 से अधिक एडवाईजरी कम्पनियों के विरूद्व प्राप्त शिकायतों को भेजा जाकर इनके विरूद्व वैद्यानिक कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।  पद्मविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि सेबी इन्दौर  के उप महाप्रबंधक श्री निर्मल मेहरोत्रा द्वारा आवेदिका वन्दना एम.कोटगी निवासी हुबली कनार्टक के साथ मेक्स इण्डिया रिसर्च कम्पनी द्वारा रूपयें 50000-00 की धोखाधडी किये जाने का आवेदन पत्र भेजा गया था। उक्त शिकायती आवेदन पत्र की जांच के दौरान पाया गया कि मैक्स इण्डिया रिसर्च कम्पनी द्वारा एडवाईजरी कम्पनी संचालित करने के लिए अनिवार्य एन.आय.एस.एम. का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन प्राप्त नहीं किया गया है कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा आवेदिका को फोन के माध...

ढाई किलो अवैध गांजे के साथ आरोपी आगर मालवा पुलिस की गिरफ्त में ।

Image
आगर मालवा -- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे प्रहार अभियान के अंतर्गत दिनांक 26.08.19 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा सुश्री सविता सुहाने के यशस्वी एवं कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़  के संबंध में चलाए जा रहे प्रहार अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप पटेल एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री एसआर पाटीदार साहब के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली आगर मालवा अजीत तिवारी के नेत्रत्व में थाना आगर के उप निरीक्षक पी एन शर्मा प्रधानआरक्षक 28 गोविंद सिंह प्रधान आरक्षक 94 अरविंद सिंह प्रधान आरक्षक 129 सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक 71 कमल सिंह आरक्षक 154 अमित आरक्षक 157 राकेश शर्मा सैनिक 82 गिरधारी लाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर पिता चंद्रशेखर राठौर उम्र 40 साल निवासी तनोडिया को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती ₹30000 का जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना आगर मालवा पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया  जाकर विवेचना में लिया गया आरोपी उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कहां से लाया ...

इंदौर एस.टी.एफ. के शिंकजे में आया गोल्ड बिटकॉईन प्रकरण में धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी

Image
इन्दौर दिनांक 26.8.2019श्री   -पुरूषोत्तम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ./सायबर भोपाल एवं डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा एस.टी.एफ. पुलिस अधीक्षकों को थानों के लंबित प्रकरणों में फरार एवं उद्घोषित ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।  श्री पद्मविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि इन निर्देशों से अधीनस्थों को अवगत कराये जाने पर इकाई के सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित को सूचना प्राप्त हो रही थी कि गोल्ड बिटकॉईन के नाम पर कई लोगो के साथ धोखाधडी करने वाला आरोपी इन्दौर के निपानिया क्षेत्र में रह रहा है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमति उपरांत एस.टी.एफ. टीम को फरार ईनामी बदमाश को गिरफतार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि एस.टी.एफ. टीम द्वारा निपानिया क्षेत्र के अपोलो डी.बी. सिटी में दबिश दी जाकर अनुराग अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी फलैट नं. 1002 एल्डोरा-1 अपोलो डी.बी.सिटी निपानिया इन्दौर को हिरासत में लिया गया। आरोप...

माफियाओं से पत्रकारों को बचाने के लिए सुरक्षा कानून आवश्यक ---श्री शारदा जी

Image
जावरा।फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों को माफियाओं के द्वारा डरा धमकाकर लोकतंत्र में पत्रकारिता का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है इस प्रयास को रोकने और पत्रकारों को संरक्षण देने के लिए पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट अनिवार्य  है और मैं प्राथमिकता के  आधार पर पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट के  लिए कार्य कर रहा हूं|  पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट के लिए लगभग 60 हजार किलो मीटर की यात्रा    को  उक्त विचार एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए   कहा कि पत्रकार हर समय जन समस्या को लेकर अपनी लेखनी से उजागर करने का प्रयास करता है परंतु सरकार और समाज ने कभी उसकी चिंता नहीं की केंद्र और राज्य सरकार यदि पत्रकारों के लिए कुछ करना चाहती है तो वह मजीठिया वेज बोर्ड लागू करने का संकल्प लेंऔर जो समाचार पत्र मजीठिया वेज बोर्ड लागू नहीं करता केन्द्र सरकार और राज्य सरकार उन्हें विज्ञापन देना बंद कर दें । इसके साथ ही मेरी भावना है कि प्रदेश के जिला मुख्यालय में पत्रकारों के लिए दो-दो प्राइवेट वार्ड...

विपत्ति में जो साथ निभाए वही सच्चा मित्र शक्ति मन्दिर में हवन भंडारे के साथ मिला कथा को विराम

Image
भोपाल। सुख के समय हमारे बहुत सारे मित्र होते हैं , हमारे लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उन्हीं में से कई मित्र उस समय चेहरा छुपा लेते हैं जब आप विपत्ति में होते हैं । सच्चे मित्र की पहचान ऐसे समय ही होती है। उक्त बातें स्थानीय ओल्ड सुभाष नगर स्थित श्री शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक व्यास पं. विवेक महाराज ने कहीं। वे कृष्ण सुदामा प्रसंग का उल्लेख कर रहे थे।  भागवत कथा के अंतिम दिन सोमवार को महाआरती के बाद भोग वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि अमृत से मीठा अगर कुछ है तो वह भगवान का नाम है। परमात्मा सत्यता के मार्ग पर प्राप्त होते हैं। मन, बुद्धि, इंद्रियों की वासना को समाप्त करना है तो हृदय में परमात्मा की भक्ति का दीप जलाना पड़ेगा। ईश्वर का प्रतिरूप ही परोपकार है। भागवताचार्य जी ने कथा के अंतिम दिन शुकदेव द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्रीमद्भागवत कथा को पूर्णता प्रदान करते हुए कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। आयोजक शक्ति उत्सव समिति की सचिव श्रीमती मंजूश्री बारकिया के अनुस...

श्री प्रवीण खारीवाल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

Image
इंदौर - वरिष्ठ पत्रकार एवं स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रवीण खरीवाल जी को *भारतीय जैन पत्रकार महासंघ* का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है .श्री खारीवाल की नियुक्ति पर उनके अनेक शुभचिंतको ने उन्हें शुभकामनाएं दी है

इंदौर में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भूमि पूजन संपन्न ।

Image
    इंदौर -(सुनील वर्मा ) विधानसभा क्रमांक 2 के जांबाज दबंग एवं लोकप्रिय पार्षद माधवी चिंटू चोकसे के नेतृत्व मे वार्ड क्रमांक ३३ में स्थित शालीमार बंगलो सुखलिया मे मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का शुभारंभ  किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं  कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी लोगों ने पार्षद माधवी चिंटू चौकसे के कार्यों की प्रशंसा कि और उनके अथर्क प्रयासों से ही क्षेत्र में विकास कार्यों की भरमार लगी रहती है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंटू चौकसे ने बताया कि क्षेत्र में पानी की कमी हमेशा बनी रहती है और गर्मियों में जनता को क्षेत्र मे पानी की कमी से जूझना पड़ता है। इसलिए क्षेत्र में और भी कई जगह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने  के प्रयास चल रहे है । मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की हर समस्या के निराकरण के लिए हमारे साथ हैं और क्षेत्र के विकास कार्यों में जो भी जरूरत लगेगी वह हमारे लिए खड़े रहेंगे इस सिस्टम से क्षेत्र में पानी की समस्या का कई हद तक  निराकरण होगा ।  इस ...

इदौर के युवा इंजीनियर को केन्द्र सरकार में नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रूपयें ठगने वाली हाइटेक दंपत्ति सायबर सेल की गिरफ्त में

Image
इंदौर -- विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर सेल एवं एसटीएफ श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने समस्त जोनल इकाइयों को जॉब फ्रॉड से संबधित सायबर अपराधों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे ।  इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, सायबर सेल श्री राजेश गुप्ता द्वारा भी इंदौर/ भोपाल इकाइयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी  का गठन किया गया था, जिसमें निरीक्षक सायबर भोपाल अभिषेक सोनेकर व निरीक्षक सायबर इंदौर अंबरीश मिश्रा को शामिल किया गया था । इस संबंध में थाना भोपाल में सायबर इंदौर द्वारा दिनांक 08/07/2019 को युवा इंजीनियर हर्षित भारद्वाज पिता आनंद भारद्वाज  निवासी 51, द्वारकापुरी फूटी कोठी इंदौर द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र जिसमें उसके साथ 17,11,000 रूपयें की ठगी की गई थी उस संबंध में अपराध क्रमाक 151/19 धारा 419, 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट  का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।   विवेचना के दौरान आए तथ्यों के आधार पर एसआईटी की एक टीम निरी. सायबर भोपाल अभ...

इंदौर नारकोटिक्स विंग द्वारा आपरेशन प्रतिकार के तहत माईम प्ले का प्रदर्शन कर नशे के दुष्परिणामो से चेताया

Image
इंदौर - पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश आदरणीय श्री वी. के. सिंह की प्रेरणा से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री अजय शर्मा के मार्गदर्शन में तथा आई. जी. नारकोटिक्स श्री जी॰जी॰ पांडेय के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे *ऑपरेशन प्रतिकार* के अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त 2019 को नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा  इंदौर स्थित C21 mall   में  अनवरत थियेटर द्वारा तैयार  एक बेहतरीन *माईम प्ले* का प्रदर्शन कर नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया और नशे से दूर रहने हेतु समझाईश दी गई ।  इस दौरान एफ़॰एम॰ रेडियो चैनल  92.7 BIG FM के पॉप्युलर RJ श्री विकास  व नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा  C21 mall  में ही * क्विज प्रतियोगिता* का आयोजन भी किया गया जिसमें नशे के दुषपरिणामों से संबधित प्रश्न के जरिए आम जनता को जागरूक किया गया व सही उत्तर देने वाले जागरूक व्यक्तियों व बच्चों को ईनाम वितरण किया गया । इस प्रकार नारकोटिक्स विंग के एडिशनल एस॰पी. श्री दिलीप सोनी के प्रयासों से अनेक नवाचारों के माध्यम से आमजन को नशे के दुश्मन को पहचानने और उससे दूर रहने की सलाह ...

हजार शब्दों के बराबर होता है एक चित्र- कलेक्टर श्री मनोज पुष्प. मंदसौर में स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. की राज्य स्तरीय छाया चित्र प्रतियोगिता का आयोजन

Image
मन्दसौर -- एक चित्र हजार शब्दों के बराबर होता है जो अपने आप में एक कहानी कहता है। बचपन विषय को केन्द्र में रखकर की गई छायाचित्र प्रतियोगिता ने आज बचपन की यादें ताजा कर दी।  यह विचार मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने व्यक्त किये। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा मंदसौर नगरपालिका सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री पुष्प ने कहा कि म.प्र. में छायाचित्रकारों का गुणवत्तापूर्वक कार्य तेजी से बढ़ रहा है और अनेक र्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के छाया चित्रकार नाम रोशन कर रहे हैं।   सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा कि समाज का आईना है फोटोग्राफर। फोटोग्राफर ही दिखाता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है।  कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष मो. हनीफ शेख, सीएमओ सविता प्रधान विशेष रूप से उपस्थित थी।  प्रतियोगिता में 125 से अधिक छायाचित्र प्रदर्शित किये गये। विजेताओं को नगद राशि और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। प्रथम पुरस्कार ज्योति चौहान, द्वितीय पुरस्कार रोहित सोनी, तृतीय पुरस्कार पंकज परमार, प्रोत्साहन ...

शक्ति मन्दिर में लगा छप्पन भोग कृष्ण की बाल लीलाओं से भावविभोर हुए भक्तजन

Image
भोपाल। स्थानीय ओल्ड सुभाषनगर में शक्ति उत्सव समिति के तत्वावधान में हो रही श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञानयज्ञ में पांचवें दिन व्यास पीठ पर विराजमान भागवताचार्य पं. विवेक महाराज ने श्रीकृष्ण लीला का भावपूर्ण वर्णन करते हुए श्रोताओं को प्रेम, वात्सल्य और भक्ति रस में भिगोकर मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रत्येक रूप मनोहारी है। उनका बालस्वरूप तो इतना मनमोहक है कि वह बचपन का एक आदर्श बन गया है। इसीलिए जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के इसी रूप की पूजा अर्चना की जाती है जिसमें वे चुराकर माखन खाते हैं, गोपियों की मटकी तोड़ते हैं और खेल खेल में पूतना आदि असुरों का सफाया भी कर देते हैं। कथा में भागवताचार्य ने बताया कि किस तरह कृष्णजी ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों को वर्षा के प्रकोप से बचाया और इंद्र के अहंकार को तोड़ा। वे सात दिन तक पर्वत को उठाए भूखे प्यासे खड़े रहे। सात दिन बाद जब ब्रजवासी बारिश से राहत पाकर बाहर निकले तो यशोदा मैया ने अपने कान्हा के लिए 56 भोग तैयार किए और प्रेमपूर्वक खिलाए। कथा में ...

प्रभु श्री चारभुजा जी की भव्य प्रभात फेरी का इंदौर से प्रस्थान

Image
इंदौर। श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल पालीवाल बंधु के व्यवस्थापक राजेश बागोरा, तपन व्यास, पुरुषोत्तम बागौरा , ज्ञानेंद्र आंजना ने बताया की ब्रह्मलीन शंभूलाल तुलसीराम व्यास (महाराज) की प्रेरणा से प्रभु चारभुजानाथ की भव्य पैदल यात्रा का निरंतर 32 वां वर्ष है। उक्त यात्रा मे पदयात्रीयो से यात्रा शूल्क के रुप मे श्रध्दा भक्ति एवम प्रभु के प्रति समर्पण भाव का संकल्प देकर पद यात्रा मे शामिल किया जाता हे ! इंदौर से प्रभु चारभुजा मंदिर राजस्थान तक लगभग 550 किलो मीटर से ज्यादा की यात्रा करने हेतु 250 महिला -पुरुष पदयात्री आज श्री चारभुजा (गढ़बोर)...