युवा बलाई महासभा  ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 

युवा बलाई महासभा  ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 


शाजापुर --भारत के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में विगत दिनों  आदिवासी भाइयों का नरसंहार किया गया जिसकी पूरा देश भर्त्सना कर रहा है  उसी संदर्भ  में अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल बछेर साहब के निर्देशनुसार मध्यप्रदेश में  बलाई युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया के नेत्रत्व में शाजापुर में आज तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया गया!शाजापुर जिला  अखिल भारतीय बलाई युवा महासभा (रजि) इंडिया के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सोपा और महासभा द्वारा मांग की गई है कि प्रत्येक मृतक परिवार को  शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जावे एवं प्रत्येक परिवार को एक एक करोड़ रुपए का मुवावजा दिया जाएं और  दोषियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा  (फांसी)  दी जाए इस  अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बी. एल.सौराष्ट्रीय प्रदेश सचिव अनिल मालविय संभाग प्रभारी अजय परमार संभाग अध्यक्ष संतोष सांवले संभाग उपाध्यक्ष अरुण ग़ोयल संभाग महासचिव विजय मकवाना संभाग अध्यक्ष आई टी सेल बहादुर सिंह मालवीय वरिष्ठ सलाहकार रामचन्द्र धानुक एवं बी. सी. सौराष्ट्रीय  जिला विधि सलाहकार अशोक मालवीय जिला प्रभारी जगदीश बागोरिया  जिलाध्यक्ष  कालूराम परमार  जिला उपाध्यक्ष अर्पित परिहार एवं महेंद्र परमार जिला सचिव दरियाव सिंह पंवार सयुक्त सचिव गोरधन धानुक आई टी सेल जिला अध्यक्ष यस पिंकू मालवीय एव शहर अध्यक्ष राजा मेवाडा  नरेंद्र मालवीय भेरूलाल सौराष्ट्रीय राकेश सौराष्ट्रीय मनोहर सिंह  दीपक परमार कपिल एवं कई पदाधिकारी एवं साथीगण  उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए