<no title>
31 जुलाई 2019 शाजापुर --जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर स्थित शुजालपुर मंडी थाना के ग्राम भील खेड़ी में अज्ञात लोगों ने बीती रात पति पत्नी की हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री पंकज श्रीवास्तव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ,तहसील मुख्यालय शुजालपुर से 5 किमी दूर ग्राम भील खेड़ा निवासी बाबूलाल पिता दौलत सिंह मेवाड़ा उम्र 55 वर्ष तथा उनकी पत्नी सोरम बाई उम्र 50 वर्ष की हत्या बीती रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गयी .दोनों की हत्या गांव से कुछ दूरी पर खेत पर बने मकान में की गई , मृतक की हत्या सर पर धारदार हथियार से वार कर के की गई उनका शव घर से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रेक के पास झाड़ी में मिला जबकि उनकी पत्नी का शव घर मे ही पाया गया ।
घटना की सूचना मिलते ही मंडी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शाजापुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली । एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच गयी है ।मृतको के शव पोस्टमार्टम हेतु शुजालपुर अस्पताल में भेज दिए गए है ।
Comments
Post a Comment