उन्नाव रेप पीडि़ता की मौत के विरोध में महिला कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री योगी का पुतला
शाजापुर |उतरप्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा वर्मा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राधा वर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और वहां महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता को भी साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन इस घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के दबाव में आकर आरोपी भाजपा विधायक कुलदीपसिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही नही की और पीडि़ता की मौत को घटना के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस एवं मप्र महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में उत्तरप्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की मौत और भाजपा सरकार की निष्क्रियता और दोहरे मानकों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री योगी का पुतला दहन किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम यूएस मरावी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी विधायक कुलदीपसिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, सचिन पाटीदार, रूकय्या बी, बबीता बोस, अजीजा सिस्टर सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment