बिना अनुमति एवं अवकाश स्वीकृत कराये बगैर विदेश जाने पर  सहायक ग्रेड-3 स्वराज राठौर निलंबित


     शाजापुर (मप्र)  31 जुलाई 2019/शाजापुर जिले की  गुलाना तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 स्वराज राठौर को बिना अवकाश स्वीकृत कराये और प्रशासनिक अनुमति लिये बिना विदेश भ्रमण करने तथा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर डॉॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 
     उल्लेखनीय है कि श्री राठौर बिना अवकाश स्वीकृति एवं प्रशासनिक अनुमति के विदेश भ्रमण पर गये थे तथा तहसील गुलाना में इनके द्वारा नायब नाजिर की सहायता के लिये सम्पादित किये जा रहे कार्यों के दौरान आवेदक ओमप्रकाश जाट बोलाई के बैंक खाते की जानकारी गलत कर दी जाने से उसे स्वीकृत आर्थिक सहायता का समय पर भुगतान नहीं होने का प्रकरण संभागायुक्त की समीक्षा में आने पर उक्त त्रुटि का सुधार किया गया है। इसके लिए श्री राठौर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील गुलाना नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए