आन्ध्रप्रदेश की महिला को वन स्टॉप सेंटर ने घर पहुँचाया


  • शाजापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित वन स्टाप सेन्टर फिर एक बार आन्ध्रप्रदेश की महिला का सहारा बना। मक्सी थाने द्वारा भेजी गई महिला को उसके घर आन्ध्रपदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के काटरीकोना पहुँचाया गया। 
    विगत दिनों आन्ध्रप्रदेश की महिला भुलवश मुंबई से शाजापुर जिले के मक्सी पहुँच गई थी। मक्सी में कॉलोनियों मे भटकते वक़्त वहाँ के रहवासियां द्वारा उसे बच्चा चोर समझकर मारपीट की गयी। थाना मक्सी द्वारा उसे रेसक्यू कर वन स्टॉप सेंटर शाजापुर में 16 जुलाई को रात्रि मे पहुंचाया गया था। महिला अँग्रेजी व हिन्दी भाषा नहीं जानती थी, वह केवल तेलुगू भाषा जानती थी।  इसे देखते हुए वन स्टाप सेन्टर के अधिकारियों ने तेलगू भाषा जानने वाले की खोज की। शाजापुर निवासी एक महिला एम. सीता की जानकारी मिलने पर उनसे संपर्क किया गया तथा उनके माध्यम से महिला से बातचीत कर महिला के घर का पता व वह कैसे यहाँ पहुँची गई ये जाना गया। महिला आन्ध्रपदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के काटरीकोना की निवासी है। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री नेहा जायसवाल द्वारा पुलिस थाना काटरीकोना व वन स्टॉप सेंटर ईस्ट गोदावरी की प्रशासक को महिला के बारे मे सूचित कर उसके परिवार का पता लगाया गया। उसके बेटे सुब्रमण्यम से दूरभाष पर बात कर महिला को घर ले जाने हेतु बुलाया गया। 25 जुलाई को उसका बेटा समस्त दस्तावेजों के साथ वन स्टॉप सेंटर शाजापुर उपस्थित हुआ, जहाँ जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नीलम चौहान की उपस्थिति में सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई। महिला ने सुब्रमण्यम की पहचान अपने बेटे के रूप मे की व उसके साथ घर जाने हेतु सहमत हुई। महिला 02 साल के लिए हैदराबाद से मक्का काम करने के लिए गई थी। विगत 05 जुलाई को वह मक्का से हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट ली थी पर गलती से मुंबई एयरपोर्ट उतर गई तथा मुंबई से बस में बैठकर भटकती हुई  मक्सी पहुँच गई थी। अंजान शहर होने के कारण तथा हिन्दी भाषा नहीं आने के कारण वह मक्सी मे भटक रही थी। मक्सी में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने उसके साथ मारपीट की। 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए