Posts

Showing posts from July, 2019

उन्नाव रेप पीडि़ता की मौत के विरोध में महिला कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री योगी का पुतला

Image
शाजापुर |उतरप्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा वर्मा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राधा वर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और वहां महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार किए जा रहे हैं।  उन्होने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता को भी साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन इस घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के दबाव में आकर आरोपी भाजपा विधायक कुलदीपसिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही नही की और पीडि़ता की मौत को घटना के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस एवं मप्र महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में उत्तरप्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की मौत और भाजपा सरकार की निष्क्र...

<no title>

Image
31 जुलाई 2019 शाजापुर --जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर स्थित शुजालपुर मंडी थाना के ग्राम भील खेड़ी में अज्ञात लोगों ने बीती रात पति पत्नी की हत्या कर दी । पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री पंकज श्रीवास्तव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ,तहसील मुख्यालय शुजालपुर से 5 किमी दूर ग्राम भील खेड़ा निवासी बाबूलाल पिता दौलत सिंह मेवाड़ा उम्र 55 वर्ष तथा उनकी पत्नी सोरम बाई उम्र 50 वर्ष की हत्या बीती रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गयी .दोनों की हत्या गांव से कुछ दूरी पर खेत पर बने मकान में की गई , मृतक की हत्या सर पर धारदार हथियार से वार कर के की गई उनका शव घर से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रेक के पास झाड़ी में मिला जबकि उनकी पत्नी का शव घर मे ही पाया गया । घटना की सूचना मिलते ही मंडी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शाजापुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली । एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच गयी है ।मृतको के शव पोस्टमार्टम हेतु शुजालपुर अस्पताल में भेज दिए गए है ।

छठवाँ हरियाली उत्सव और वृक्षारोपण समारोह*    

Image
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश का हरियाली उत्सव और वृक्षारोपण कार्यक्रम बुधवार 31 जुलाई को दोपहर 01.30 बजे शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उमावि क्र.1, पोलोग्राउंड,इंदौर में आयोजित किया गया ।कार्यकम के मुख्य अतिथि कलेक्टर लोकेश जाटव जबकि नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने अध्यक्षता करी। जिला शिक्षा अधिकारी,विद्यालय प्राचार्य और क्षेत्रीय पार्षद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहें। इस अवसर पर जल संरक्षण पर केंद्रित पोस्टर्स सीरिज़ का विमोचन भी हुआ। स्टेट प्रेस क्लब का यह लगातार छठवाँ आयोजन है जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण किये जाते हैं और फलदार पौधे वितरित किये जाते हैं। समारोह में विद्यालय की समस्त छात्राओं को पौधे भी भेंट किये गए। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,कमल कस्तूरी,विजय अड़ीचवाल, जय सिंह रघुवंशी अनिल भंडारी,चंदू खारीवाल ने पर्यावरण में अपनी सह भागिता निभाई।

बिना अनुमति एवं अवकाश स्वीकृत कराये बगैर विदेश जाने पर  सहायक ग्रेड-3 स्वराज राठौर निलंबित

Image
     शाजापुर (मप्र)  31 जुलाई 2019/शाजापुर जिले की  गुलाना तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 स्वराज राठौर को बिना अवकाश स्वीकृत कराये और प्रशासनिक अनुमति लिये बिना विदेश भ्रमण करने तथा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर डॉॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।       उल्लेखनीय है कि श्री राठौर बिना अवकाश स्वीकृति एवं प्रशासनिक अनुमति के विदेश भ्रमण पर गये थे तथा तहसील गुलाना में इनके द्वारा नायब नाजिर की सहायता के लिये सम्पादित किये जा रहे कार्यों के दौरान आवेदक ओमप्रकाश जाट बोलाई के बैंक खाते की जानकारी गलत कर दी जाने से उसे स्वीकृत आर्थिक सहायता का समय पर भुगतान नहीं होने का प्रकरण संभागायुक्त की समीक्षा में आने पर उक्त त्रुटि का सुधार किया गया है। इसके लिए श्री राठौर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील गुलाना नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।

नाबालिक के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आई. डी. बनाने वाला व अश्लील मैसेज करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर की गिरफ्त मे।

Image
                                                                                                 इंदौर  -- आरोपी द्वारा फेसबुक पर उपलब्ध आवेदक के नाम की एक फेसबुक आई. डी. को किया गया हैक। आई. हैक करने के लिये किया गया फेसबुक आई. डी. पर उपलब्ध मोबाईल नम्बर का पासवर्ड में उपयोग। उक्त आई. डी. पर आवेदक का फोटो पोस्ट करने के लिये आवेदक के ओरिजिनल फेसबुक आई. डी. से किया आवेदक का फोटो डाउनलोड। आरोपी द्वारा हैक की गई आई. डी. पर पोस्ट किये अश्लील फोटो। हैक की गई आई. डी. से आरोपी द्वारा आवेदक के ओरिजिनल फेसबुक आई. डी. पर किये अश्लील मैसेज  आवेदक नाबालिक होने से अपराध मे POCSO एक्ट की धारा 11 व 12 का किया गया इजाफा। आरोपी चंपाबाग इंदौर के मदरसे में है हाफिज . कक्षा पांच तक पढ़ा लिखा है आरोपी। जिस मोहल्ले में आरोपी पढ़ाने जाता था उसी मोहल्ले में ही...

प्रशासन एवं समाज दोनों में बाल संरक्षण से संबंधित नियमों की  समझ जरूरी - संभागायुक्त श्री त्रिपाठी

Image
इंदौर 29 जुलाई 2019        बाल संरक्षण से जुड़े कानून, अधिनियमों तथा बाल हित की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ-इंडिया की संयुक्त कार्यशाला का शुभारंभ आज संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने इंदौर स्थित फेयरफील्ड मेरियट होटल में किया। यह कार्यशाला 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगी।  संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में कहा कि बाल संरक्षण से संबंधित अधिनियमों का ज्ञान होना तथा महत्ता को समझना न केवल वर्तमान समय की जरूरत है बल्कि भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिये अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम, शोषण, लैंगिक अपराध तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा अपराध एवं समाज तथा प्रशासन का उनके प्रति व्यवहार आदि विभिन्न स्तर पर आने वाली चुनौतियाँ हैं, जिनका सामना करने के लिये बाल संरक्षण, किशोर न्याय आदि अधिनियमों का सही ज्ञान जरूरी है।  इस क्षमता संवर्धन कार्यशाला में यूनिसेफ इंडिया के राज्य स्तरीय चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट श्री लॉली चेन पी.जे. ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कानून जैसे यूएनसीआरसी (संयुक्...

उज्जैन --पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान महाँकाल का आशीर्वाद लेने ओर पूजन अर्चन करने पहुँचे मंत्री द्वय

Image
उज्जैन -आज श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को श्री महाकालेश्वर की पूजा अर्चना करने एवं आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री एवं मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री *माननीय सज्जन सिंह वर्मा जी* साथ में मप्र सरकार के गृहमंत्री माननीय *श्री बाला बच्चन जी* एवं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, आज दिन भर उज्जैन मे शहरवासियों के साथ ही देश-दुनिया के लाखों श्रद्धालुओं ने श्रावण मास में महाकाल मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया ।आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *जय जय महाकाल राजा*

पूर्व विधायक का हाल जानने पहुंचे मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा

Image
  देवास -विगत दिनों पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र वर्मा का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वे गंभीर रूप से   घायल हो गए थे,उपचार के पश्चयात निजी हॉस्पिटल से अपने निवास पर स्वास्थ लाभ ले रहे है। आज उनके निवास पर लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं श्री मनोज राजानी उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की स्मंगल कामना की ।उस दौरान वहां शशिकांत वर्मा भरत पहाड़िया राहुल शर्मा पिंटू वर्मा कमल वर्मा नवीन सोलंकी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

बच्चा चोर गैंग के रूप में भ्रामक सूचना फैलाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी -कलेक्टर श्री रावत

Image
     शाजापुर, 29 जुलाई 2019/जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए बच्चा चोर गैंग के बारे में  भ्रामक सूचना फैलाना प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा विभिन्न माध्यमों जिनमें सोशल मीडिया भी शामिल है, द्वारा बच्चा चोर गैंग के नाम से भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है और इससे हिंसा फैल रही है। इस तरह की सूचना फैलाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए कहा कि इस तरह की भ्रामक सूचना यदि किसी भी माध्यम से फैलाई जाती है तथा इससे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को शारीरिक हानि पहुंचती है तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 के तहत उक्त आदेश दो माह तक के लिए प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर भारतीय दण्ड विधान संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

खोकराकलां में सामान्य हुई स्थिति रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया पीड़ितों को स्थानीय स्कूल भवन में रुकवाया

Image
   शाजापुर, 28 जुलाई 2019/ जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकलां में आज प्रातः बांध के तटबंध टूटने से निचले हिस्सों में जलभराव हो गया था, इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया। जलभराव से पीड़ित लोगों को स्थानीय स्कूल भवन में रुकवाया गया है तथा उनके भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई।      खोकराकलां में जलभराव की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत तत्काल ग्राम में पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और त्वरित कार्रवाई के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराए। खोकराकलां में 27 जुलाई की रात्रि अत्यधिक तेज बारिश हुई, इससे यहां का ग्वालियर स्टेट द्वारा वर्ष 1916 में बनाया गया तालाब आज प्रात लगभग 8ः30 बजे टूट गया, इससे ग्राम खोकराकलां में जला हुआ जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।       विधायक, कमिश्नर और आईजी भी पहुंचे स्थिति का जायजा लेने      ग्राम खोकराकलां में जलभराव की सूचना मिलते ही उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार और आईजी श्री राकेश गुप्ता भी स्थिति का...

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न

Image
मैहर -- मध्य्प्रदेश के प्रसिद्ध  धार्मिक एवं पर्यटन शहर मैहर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय शलभ भदौरिया जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नज़ीर एहमद सहित आगर एवं अन्य  जिलो के सेकड़ो पदाधिकारियों ओर सदस्य गणो ने बैठक में भाग लिया। मैहर जिले के पत्रकार साथियों ने शाल व चुनरी से अथितियों का अभिनंदन कर सम्मानित किया।

इंदौर केंद्रीय जेल में वृक्षारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न ।

Image
  इन्दौर -- दुनिया में पृथ्वी सौभाग्यशाली ग्रह है जहां प्रकृति ने हवा, पानी, पर्यावरण,जीवन सब कुछ दिया है। हमारा कर्तव्य है कि हम इस नैमत की कद्र करें।  यह विचार रविवार को केंद्रीय जेल में आयोजित पर्यावरण महोत्सव और पौधा वितरण कार्यक्रम में अतिथियों ने व्यक्त किये। इस अवसर पर शहर काजी डॉ.इशरत अली, ज्योतिषाचार्य पं. रामचन्द्र शर्मा वैदिक, पं.कपिल शर्मा, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय समिति के सदस्य डॉ.भरत शर्मा, सिख समाज के जगजीतसिहं सलूजा, रोटरी क्लब पीथमपुर के संयोजक सलीम शेख,तिरंगा अभियान के प्रमुख रवि अतरोलिया केंद्रीय जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, जेलर पी.के.सिहं और तिरंगा ध्वज के शपथ वाहक अरविंद रंजन सर प्रमुख अतिथि रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि वृक्षारोपण और जल संरक्षण आज वक्त की जरूरत है। इस वर्ष पूरे देश ने प्राकृतिक असंतुलन की वजह से तापमान और गिरता भू-जलस्तर देखा है और इससे सबक लेने की जरूरत है। स्टेट प्रेस क्लब की तरह अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना चाहियें। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने जानकारी दी कि जेल में कैदियों को लगातार स्कील डेवलपम...

हमें फख्र है कि हम आपके भरोसे पर खरा उतरे --श्री अरविंद तिवारी

Image
इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा संपन्न इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा रविवार को प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में संपन्न हुई। इस साधारण सभा में अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ आपने हमें मौका दिया, हमें फख्र है कि हम उस भरोसे पर खरे उतरे। पिछली साधारण सभा ने हमें निर्देश दिए थे कि गैर पत्रकारों को क्लब की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए। मैं सभा को यह बताना चाहता हूं कि आपके निर्देश अनुसार अपात्र सदस्यों को बाहर कर दिया गया है। साथ ही फील्ड के 89 पत्रकारों को सम्मान के साथ सदस्यता प्रदान की गई। यह समस्त प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ वरिष्ठों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। दूसरे दौर में स्क्रूटनी कमेटी ने जिन पत्रकारों को पात्र माना है उसकी सूची भी जल्द कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद जारी कर दी जाएगी।  साधारण सभा में इस बात का मुद्दा जोर-शोर के साथ सदस्यों ने उठाया कि प्रेस क्लब की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले तथा गैर पत्रकारों के प्रवेश को रोकने के लिए आवश्यक है कि इंदौर प्रेस क्लब के विधान में संशोधन किया जाए। पिछली साधारण सभ...

आगर जिले से पत्रकारों का दल मेहर के लिए रवाना।

Image
आगर जिले से पत्रकारों का दल मेहर के लिए रवाना। म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला आगर से प्रदेश सचिव नजीर, एहमद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक नाहर, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, आगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश माली, सदस्य प्रदीब चोबे सहित पत्रकारों का दल. आगर से मैहर के लिए रवाना हुए बस स्टेशन पर पत्रकार साथियों ने स्वागत कर बिदा किया

युवा बलाई महासभा  ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 

Image
युवा बलाई महासभा  ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा  शाजापुर --भारत के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में विगत दिनों  आदिवासी भाइयों का नरसंहार किया गया जिसकी पूरा देश भर्त्सना कर रहा है  उसी संदर्भ  में अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल बछेर साहब के निर्देशनुसार मध्यप्रदेश में  बलाई युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया के नेत्रत्व में शाजापुर में आज तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया गया!शाजापुर जिला  अखिल भारतीय बलाई युवा महासभा (रजि) इंडिया के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सोपा और महासभा द्वारा मांग की गई है कि प्रत्येक मृतक परिवार को  शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जावे एवं प्रत्येक परिवार को एक एक करोड़ रुपए का मुवावजा दिया जाएं और  दोषियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा  (फांसी)  दी जाए इस  अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बी. एल.सौराष्ट्रीय प्रदेश सचिव अनिल मालविय संभाग प्रभारी अजय परमार संभाग अध्यक्ष संतोष सांवले संभाग उपाध्यक्ष अरुण ग़ो...

देपालपुर विधानसभा में भाजपा का सदस्यता अभियान

Image
देपालपुर विधानसभा में भाजपा का सदस्यता अभियान इन्दोर (गांधी नगर) भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के महापर्व मै माँ नर्मदा के सुपुत्र देपालपुर विधानसभा के  आदरणीय लाड़ले पूर्व विधायक श्री मनोज निर्भय सिंह जी पटेल  के नेत्रत्व मे एवं मण्डल अध्यक्ष संदीप जी पटेल के मार्गदर्शन मे गांधी नगर मे सदस्यता अभियान के तहत सदस्यो को जोडने का अभियान चलाया गया .इस अवसर पर विवेक भंजल सोहन राठौर जितेंद्र रघुवंशी गगन पटेल मनोज गेहलोद गुमान सिंह पंवार बाबा दीक्षित जीतू भावसार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।  

दोज़ख से देख सको तो देखों चर्चिल तुम्हारी ब्रिटेन पर भारत का कब्जा हो गया

Image
  दोज़ख से देख सको तो देखों चर्चिल तुम्हारी ब्रिटेन पर भारत का कब्जा हो गया !  भोपाल -- रामभुवन सिंह कुशवाह (वरिष्ठ पत्रकार) जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था तब ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल तत्कालीन समय में विश्व के बड़े नेताओं में शुमार हुआ करते थे परंतु भारत के बारे में उनकी धारणा अत्यंत ओछी और खराब हुआ करती थी। वे कहा करते थे कि “इंडियन जानवर जैसे लोग हैं और उनका धर्म भी पशुओं जैसा है।” वह हमारी आजादी के संघर्ष को व्यर्थ मानता था कि कहा करता था –यदि इंडिया स्वतंत्र हुआ तो सत्ता दुष्टों, बदमाशो और लुटेरो के हाथो में चली जाएगी। भारत के सभी नेता ओछी क्षमता वाले और भूसा किस्म के व्यक्ति होंगे। उनकी ज़बान मीठी होगी लेकिन दिल निकम्मे होंगे।  वे सत्ता के लिए एक दूसरे से लड़ेंगे और इन राजनितिक झड़पों में भारत का खातमा हो जाएगा।  एक दिन आएगा जब भारत में हवा और पानी पर भी टैक्स लगा दिया जाएगा। ” उसने महात्मा गांधी के आमरण अनशन पर कहा था कि नंगा फकीर मरता है तो मर जाने दो।   यद्यपि चर्चिल की यह धारणा उस समय के कतिपय कांग्रेसियों के व्यवहार के कारण शायद बनी होग...

आन्ध्रप्रदेश की महिला को वन स्टॉप सेंटर ने घर पहुँचाया

Image
शाजापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित वन स्टाप सेन्टर फिर एक बार आन्ध्रप्रदेश की महिला का सहारा बना। मक्सी थाने द्वारा भेजी गई महिला को उसके घर आन्ध्रपदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के काटरीकोना पहुँचाया गया।  विगत दिनों आन्ध्रप्रदेश की महिला भुलवश मुंबई से शाजापुर जिले के मक्सी पहुँच गई थी। मक्सी में कॉलोनियों मे भटकते वक़्त वहाँ के रहवासियां द्वारा उसे बच्चा चोर समझकर मारपीट की गयी। थाना मक्सी द्वारा उसे रेसक्यू कर वन स्टॉप सेंटर शाजापुर में 16 जुलाई को रात्रि मे पहुंचाया गया था। महिला अँग्रेजी व हिन्दी भाषा नहीं जानती थी, वह केवल तेलुगू भाषा जानती थी।  इसे देखते हुए वन स्टाप सेन्टर के अधिकारियों ने तेलगू भाषा जानने वाले की खोज की। शाजापुर निवासी एक महिला एम. सीता की जानकारी मिलने पर उनसे संपर्क किया गया तथा उनके माध्यम से महिला से बातचीत कर महिला के घर का पता व वह कैसे यहाँ पहुँची गई ये जाना गया। महिला आन्ध्रपदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के काटरीकोना की निवासी है। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री नेहा जायसवाल द्वारा पुलिस थाना काटरीकोना व वन स्टॉप सेंटर ईस्ट गोद...

प्रदेश के उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज राऊ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया।

Image
इंदौर 26 जुलाई 2019 प्रदेश के उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज राऊ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। इंदौर--प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पैदल साइकल तथा मोटरसाइकिल पर चलकर विभिन्न गलियों का भ्रमण किया। नागरिकों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं के तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह अपर आयुक्त रजनीश कसेरा सहित नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री पटवारी आज सुबह अपने निवास से साइकिल से निकलकर फूटी कोठी रोड पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भ्रमण की शुरुआत कुंदन नगर से की। इसके पश्चात अहिर खेड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने अहिर खेड़ी गांव, अहिर खेड़ी मल्टी तथा अहिर खेड़ी की गलियों का भ्रमण किया। वे इसके बाद विदुर नगर भी पहुँचे। यहां उन्होंने महिलाओं की मांग पर विदुर नगर में स्थित शराब की दुकान को 8 दिन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव...

देवास प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष *श्रीकांत उपाध्याय जी* का स्वागत जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष *मनोज राजानी* ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर किया

Image
देवास प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष *श्रीकांत उपाध्याय जी* का स्वागत जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष *मनोज राजानी* ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर किया। साथ में पत्रकार तरुण मेहता, दिलिप मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, सलीम पठान, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार, प्रतीक पंडित, चिंटू घारू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।