विद्यार्थी पूरी शिद्दत से मेहनत करें, परिणाम बेहतर ही होगा


मीडियाकर्मियों के 121 मेधावी बच्चों का सम्मान


इंदौर। विद्यार्थी पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, फिर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करें। परिणाम हमेशा बेहतर होंगे। आपको अपने स्टडी प्लान को विकसित करने और समय का सदुपयोग करने की जरुरत है तभी आप बेहतर परिणाम पा सकते हो। यह बात श्री गुजराती स्कूल ऑडिटोरियम में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित स्व. नंदकुमार कस्तूरी की स्मृति में मीडियाकर्मियों के प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह ''लक्ष्य'' में अतिथियों ने कही। कार्यक्रम में श्री गोपीकृष्ण नेमा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री विनय बाकलीवाल, कार्य. अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, श्री तेजेंदर सिंह घूम्मन, एमडी, डिजियाना मीडिया समूह, श्री संजय लुणावत, सीएमडी सांध्य दैनिक '6 पीएम', प्रो. डॉ. राजेंद्र जैन, डीन, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी एवं श्री विकास दवे, प्रबंध संपादक मासिक पत्रिका 'देवपुत्र' अतिथि के रूप में उपस्थित थे।



समारोह में अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एग्जाम कोई भी हो, हर स्ट‍ूडेंट के अंदर अक्सर डर बैठा होता है। लेकिन पेपर में अच्छा स्कोर करना इतना कठि‍न भी नहीं है। थोड़ी प्लानि‍ंग और कुछ आसान तरीकों को जानकार न सिर्फ आपकी घबराहट दूर होगी बल्कि आप नंबरों के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे। कल करें सो आज कर, आज करे सो अब' इस कहावत को हमेशा याद रखें। अक्सर बच्चे पढ़ाई टालते हैं और बाद में पूरा सिलेबस देखकर दवाब में आ जाते हैं। अधूरा काम बाद में करने से आपके रिजल्ट पर असर पड़ता है। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के हिसाब से तैयारी शुरू करें।
स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि समारोह में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के 121 मेधावी बच्चों को कॉपियां, प्रमाण-पत्र, मेडल, उपहार और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलकुमार कस्तुरी ने किया। अतिथियों का स्वागत रवि चावला,गणेश एस. चौधरी,सुनील अग्रवाल, अभिषेक बड़जात्या, सोनाली यादव, अजय भट्‌ट,विजय गुंजाल, सुनील जोशी ने किया। आभार हेमंत शर्मा ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए