इंग्लैंड के हाथों भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस
वर्ल्डकप स्पेशल सेक्शन आईसीसी विश्वकप 2019 के मुकाबले में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमी फाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मैच में पाकिस्तानी फैन्स भारत का समर्थन कर रहे थे और इंग्लैंड की हार के लिए दुआएं मांग रहे थे. लेकिन भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान फैन्स की उम्मीदों को झटका लगा है. इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है और लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक तरफ रोहित शर्मा के शतक जड़ने पर उनकी तारीफ़ हुई दूसरी तरफ एमएस धोनी के धीमा खेलने पर नाराज़गी जाहिर की जा रही है. मैच ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान में ये भी कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर ये मैच हारा है ताकि पाकिस्तान को सेमी-फाइनल में जाने से रोका जा सके.