Posts

केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिजनों के साथ जैन संत परम् पूज्य आचार्य श्री हेमचंद्र सागर सूरीश्वर जी महाराज सा एवं उनके संत मंडल का अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया

Image
इंदौर (राष्ट्रीय जनभावना)  आज इंदौर में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर आगमन पर जैन संत परम पूज्य आचार्य श्री हेमचंद्र सागर सूरीश्वर जी महाराज सा एवं उनके संत मंडल का इंदौर नगर में मंगल प्रवेश पर नंदा नगर स्थित अपने निज-निवास पर सुपुत्र एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ओर परिवारजनो के साथ पूज्य गुरुवर ओर अन्य सभी संतो का आत्मीय अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय पर भाजपा ने राजवाड़ा पर मनाया जश्न

Image
दिल्ली की जनता ने झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकारा - सुमित मिश्रा  दिल्ली का दिल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ- श्रवण सिंह चावड़ा  इंदौर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर भाजपा इंदौर नगर, जिला एवं भाजयुमो द्वारा संयुक्त रूप से विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी टीनु जैन की उपस्थिति में जश्न मनाया गया। राजवाड़ा पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने विधायक मेंदोला, शुक्ला और पूर्व विधायक को लड्डू खिलाकर एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया, इसके पश्चात नेताओं ने कार्यकर्ताओं और राहगीरों का मुँह मीठा करवाकर बधाई दी। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने ढोलक की थाप पर हर्ष नृत्य भी किया। कार्यकर्ताओं ने मोदी - मोदी के नारे लगाकर हर्ष व्यक्त किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने देश के यशस्वी प्...

गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में 11 लाख पोधे लगाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Image
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की रेवती रेंज में प्रेस वार्ता 14 जुलाई को इंदौर में बनने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड ओर 11 लाख वृक्षारोपण के विषय पर की विस्तृत चर्चा* *100 संगठनों के 50 हजार से ज्यादा लोग करेंगे 14 जुलाई को वृक्षारोपण, स्वादिष्ट भोजन और संगीत की भी रहेगी व्यवस्था*  *रेवती रेंज को 9 झोन के 100 सबझोन में किया विभाजित, डॉक्टर सहित हजारों समन्वयको की रहेगी टीम* इंदौर -- वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इंदौर ओर हम पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शहर वृक्षारोपण महोत्सव के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस संबंध में गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गीय ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और इस संबध में चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह विश्व का जनभागीदारी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है.  रेवती रेंज पर 24 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इससे पहले यह रिकॉर्ड असम के नाम था, जहां पर 9.25 लाख पेड़ लगाए गए थे. वृ...

मातृवन पर 15 हजार मातृशक्ति ने वृक्षारोपण कर मां धरती का किया श्रंगार*

Image
इंदौर :- (सुनील वर्मा ) बिजासन स्थित बीएसएफ कैंप में शहर के विभिन्न हिस्सों से आई हजारों मातृशक्ति ने धरती मां को हरियाली की चुनर चढ़ाई. इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी मां की स्मृति में और कई लोगों ने अपनी मां की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण अभियान में मातृशक्ति का उत्साह चरम पर था और वे अपने सिर पर कलश उठाकर बैंड-बाजों के साथ आयोजन स्थल पर आई थी. कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्रजी यादव, माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव, माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गीय, माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीजी सिलावट, माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव, माननीय विधायक श्री रमेशजी मेंदोला, माननीय विधायक श्री गोलूजी शुक्ला, माननीय विधायक श्री मधुजी वर्मा, माननीय सांसद श्री शंकरजी लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरवजी रणदीवे, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्री चिंटूजी वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, श्री संजयजी शुक्ला, श्री अक्षयकांति बम, उमाशशीजी शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीनाजी मालवीय बीएसएफ ...

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए

Image
  * इंदौर; थाना विजय नगर* अमेरिका से अल्प प्रवास पर आई महिला का कीमती मोबाइल फोन व डॉक्यूमेंट सहित पर्स इंदौर के ऑटो में छूटा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर, 01 घंटे में ही फोन व पर्स महिला को वापस दिलवाया।*अप्रवासी महिला ने कहा कि इतनी संवेदनशीलता एवं तत्परता से तो USA में भी नहीं हो पाती कार्यवाही ।* अप्रवासी महिला ने इंदौर पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की प्रशंसा कर पूरी टीम को दिया धन्यवाद।* इंदौर -  अमेरिका से अलप प्रवास पर इंदौर आई फरियादिया श्रीमती स्वाती पाठक जो USA अमेरिका से अपने रिश्तेदार के यहा पर इंदौर शादी के कार्यक्रम में आई थी वो आटो रिक्शा से शापिग करने C 21 माल के सामने उतरी तो गलती से उनका पर्स आटो रिक्शा मे छूट गया था तथा उन्हे आटो रिक्शा का नंबर भी मालूम नही था पर्स मे उनका आईफोन, पासपोर्ट, वीजा, इंटर नेशनल डेविट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एव 15000 रू नगद थे। फोन व वीजा आदि उसी पर्स में होने से वो बहुत परेशान हो गई ऑटो के बारे में पूछताछ करने लगी। फिर उन्होने इंदौर के थाना विजयनगर आकर घटना की रिपोर्ट की।  मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रि...

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

Image
भोपाल, 4 जुलाई 2024 -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आतंकवादी एवं अन्य देशद्रोही गतिविधियों की रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा संपूर्ण प्रदेश मेें गहन निगरानी रखी जा रही है, जिसके चलते एटीएस को आज एक बड़ी सफलता मिली है।  मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा गुरुवार 4 जुलाई को प्रात: खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुडे़ आतंकी फ़ैज़ान पिता हनीफ़ शेख (34 वर्ष) को उसके निवास कंजर मोहल्ला, सलूजा कॉलोनी खंडवा पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। उसके विरूद्ध धारा 13(1) (बी), 18, 20, 38 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।  *आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस एवं अन्‍य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्‍य, 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्‍टल व 5 जिंदा कारतूस, सिमी संगठन के सदस्‍यता फॉर्म जप्‍त किए गए हैं । इसके कब्‍जे से जप्‍त मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्‍न आतंकी संगठन- इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्‍य, ...

इन्दौर पुलिस के सृजन कार्यक्रम के तहत संचालित 15 दिवसीय कैम्प में एडिशनल सीपी श्री अमित सिंह, हुए बालिकाओं से रूबरू।*

Image
  बालिकाओं को महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक बातें बताकर, बढ़ाया उनका हौंसला और उत्साह। इन्दौर। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, बालिकाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत मूसाखेड़ी क्षेत्र के आसपास की बस्तियों/कॉलोनी आदि से कमजोर वर्ग की 120 बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प, पीटीसी इंदौर में दिनांक 01 जून से संचालित किया जा रहा है।  उक्त प्रशिक्षण कैम्प में आज दिनांक 12.06.24 को अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह भी अतिथि व्याख्याता के रूप में पहुंचकर, प्रशिक्षु बालिकाओं से रूबरू हुए। उन्होंने सभी बालिकाओं को कहा कि आप सभी को सशक्त बनाने तथा आपमें आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से ही ये सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आप सब तो मां सरस्वती, मां दुर्गा व मां काली का रूप है, अप...