इंदौर :- (सुनील वर्मा ) बिजासन स्थित बीएसएफ कैंप में शहर के विभिन्न हिस्सों से आई हजारों मातृशक्ति ने धरती मां को हरियाली की चुनर चढ़ाई. इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी मां की स्मृति में और कई लोगों ने अपनी मां की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण अभियान में मातृशक्ति का उत्साह चरम पर था और वे अपने सिर पर कलश उठाकर बैंड-बाजों के साथ आयोजन स्थल पर आई थी. कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्रजी यादव, माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव, माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गीय, माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीजी सिलावट, माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव, माननीय विधायक श्री रमेशजी मेंदोला, माननीय विधायक श्री गोलूजी शुक्ला, माननीय विधायक श्री मधुजी वर्मा, माननीय सांसद श्री शंकरजी लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरवजी रणदीवे, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्री चिंटूजी वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, श्री संजयजी शुक्ला, श्री अक्षयकांति बम, उमाशशीजी शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीनाजी मालवीय बीएसएफ ...